सार
पति-पत्नी की आपसी गले में मामला इतना आगे बढ़ा की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी तो वही पति नें ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गौरतलब है कि दोनों ने एक दशक पहले प्रेम विवाह किया था।
विस्तार
उत्तर प्रदेश की रायबरेली जिले की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर गांव के रहनें वाली बउआ पत्नी अनिल कुमार पासी उम्र 30 वर्ष ने बीती बुधवार की रात कमरे में फांसी लगाकर जान देती थी। अगले दिन यानी बृहस्पतिवार की सुबह पति अनिल कुमार पासी ने लालगंज कानपुर रेलवे ट्रैक पर गांव के सामने ही ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 24 घंटे के अंदर पति-पत्नी दोनों की आत्महत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
10 साल पूर्व दोनों का हुआ था प्रेम विवाह
मिली जानकारी के मुताबिक 10 साल पहले बउआ और अनिल कुमार पासी की एक दूसरे से मुलाकात के बाद प्यार परवान चढ़ा था, कुछ दिनों के प्यार मुलाकात के बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया और वैवाहिक बंधन में बंध गए। दोनों की दो बेटियां हैं बड़ी बेटी 6 वर्ष की है तो दूसरी बेटी अभी मात्र 2 वर्ष की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी में इधर कुछ दिनों से किसी बात को लेकर अनबन रहती थी। अब दोनों के बीच विवाद का क्या कारण था इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन इधर कुछ दिनों से विवाद को ज्यादा ही पड़ गया था और दोनों में झगड़ा भी हुआ करता था। बुधवार को भी कुछ पति-पत्नी में वाद विवाद हुआ था जिसके चलते, पत्नी ने कमरा बंद कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रोज की तरह पूरा परिवार जब खा पीकर सो गया तभी ज्योति ने इतना बड़ा निर्णय ले लिया। परिजनों जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल मामले की सूचना स्थानीय थाना क्षेत्र को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भरवा कर उसे अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है जनानी का प्रयास कर रही है आखिर वह कौन सी बात थी जिसके लिए पति-पत्नी में विवाद हो रहा था और जिसके चलते ज्योति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी और अगली ही दिन सुबह ज्योति के पति अनिल पासी ने भी गांव के सामने से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 24 घंटे में ही पति-पत्नी के मौत से दो बच्चियां अनाथ हो गई है।
पति-पत्नी के ना समझी भरे कदम से पूरा परिवार बिखर गया है। लोगों का कहना है कि दोनों ने एक दूसरे को समझते हुए प्रेम विवाह किया था, शुरुआती दिनों में तो दोनों काफी खुश रहे लेकिन जैसे-जैसे जिम्मेदारियां बढ़ती गई, पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा। परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि पति-पत्नी के बीच का यह विवाद इतना बढ़ जाएगा जिसके चलते दोनों ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेंगे। मामले में पुलिस जांच कर रही है।