Dwaba Samaachar <

अबतक का सबसे सस्ता 5G फोन, प्राइस सिर्फ ₹8000

 


Best 5G Phone under ₹10,000:अभी तक जितने भी 5G फोन लॉन्च हुए हैं वह कहीं ना कहीं 4G फोन से बहुत ज्यादा महंगे हैं,आज के इस आर्टिकल में हम रेडमी के एक ऐसे फोन के बारे में जानेंगे जो की ₹10000 से भी कम में आता है और वह 5G फैसिलिटी भी देता है। इस फोन के अंदर वह सभी फीचर्स है जो एक महंगी फोन में होते हैं। एक-एक करके हम इसकी सारी फैसेलिटीज के बारे में इस आर्टिकल में जानेंगे।      

  • Display
  • Camera
  • Battery 
  • Ram and rom
  • Price 


Display

 इस फोन के अंदर आपको 6.7 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, साथ ही साथ इस फोन के अंदर आपको 90 Hz का रिफ्रेश रेट Bane देखने को मिलता है, इस फोन के अंदर आप हाई क्वालिटी के वीडियो भी बिना Lag के देख सकते हैं।


Camera 

 इस फोन की तरह इसका कैमरा भी बहुत अच्छी क्वालिटी का है इस फोन के अंदर आपको 50 मेगापिक्सल का ए कैमरा देखने को मिलता है इसमें स से भी ज्यादा फिल्म फिल्टर दिए गए हैं इस फोन का सेल्फी कैमरा भी बहुत अच्छी क्वालिटी का है, इस फोन के कैमरे से आप हाई क्वालिटी के फोटो खींच सकते हैं।

Battery 

 बात करें इस फोन के बैटरी की तो इस फोन में 5000 Amh की बहुत ही अच्छी बैटरी मिलती है, इस बैटरी को चार्ज करने में 18 W की बिजली लगती है, इस मोबाइल के साथ आपको 10 W का चार्जर बॉक्स में दिया जाता है। इस फोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 13 घंटे तक लगातार गेमिंग कर सकते हैं, जो की एक सस्ते फोन में बहुत ही अच्छी सुविधा है। इस फोन को एक बार फुल चार्ज कर लेने के बादआप अपना सामान्य काम 26 घंटे तक बिना रुके कर सकते हैं।

RAM And ROM

इस फोन के अंदर आपको 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज देखने को मिलता है,साथ ही साथ इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में एक और कमाल का फीचर भी है, या फोन दावा करता है कि वह और फोन के मुकाबले कम Blue Rays छोड़ता है। इस फोन के लगातार इस्तेमाल से आपकी आंखों को भी कम नुकसान होगा।

Price

 इस फोन का प्राइस अमेजॉन पर 8480 है आप इसे घर बैठे आर्डर करके मंगा सकते हैं दिवाली के 10000 से घटाकर 8000 सीमित समय के लिए कर दिया गया है, अगर आप भी एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा मौका है आप कम दाम में 5G फोन अपने घर ला सकते हैं।


    

Post a Comment

Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now