Dwaba Samaachar <

जहां बुलाऊं वहां चली आओ, वरना करवा दूंगा दिल्ली गैंगरेप कांड

 




सार 

जहां बुला रहा हूं वहां चुपचाप से ले आओ, अगर नहीं आई तो तुम्हारा अपहरण कर तुम्हारे साथ दिल्ली वाला गैंग रेप कांड करवा दूंगा.... यह धमकी एक शिक्षक ने एक शिक्षिका को फोन पर दी। परेशान शिक्षिका ने  इस मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है।

   विस्तार 

  उत्तर प्रदेश की गाजीपुर में एक महिला शिक्षक को परेशान करने और उसके अपहरण की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में शिक्षिका नहीं बताया कि वह शहर के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती थी, जहां स्कूल वालों ने स्कूल की एक ग्रुप में उसे ऐड कर दिया। इसी ग्रुप से इसी विद्यालय में पढ़ने वाले शिक्षक विनोद उर्फ प्रदीप कुमार यादव ने उसका नंबर सेव करके उसे परेशान करना शुरू कर दिया। विनोद शिक्षिका से जबरन बात करने के लिए दबाव बनाता रहा। शिक्षिका ने उसे स्पष्ट मना किया कि उसे परेशान ना किया जाए लेकिन विनोद नहीं माना, वह शिक्षिका को कॉल मैसेज व्हाट्सएप मैसेज और व्हाट्सएप कॉल  करता रहा। परेशान होकर शिक्षिका ने वह स्कूल ही छोड़ दिया, जिस पर विनोद उसे धमकी देने लगा कि वह उसे शिक्षिका का नंबर बांट देगा। शिक्षिका ने तहरीर में बताया की कुछ दिन बाद उसे एक अनजान नंबर से फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम सूर्य बताया और कहा जहां बुलाऊं वहां चुपचाप चली आओ नहीं तो मैं अपने साथियों के साथ मिलकर तुम्हारा अपराह्न कर लूंगा और दिल्ली वाला गैंग रेप कांड करवा दूंगा, विरोध करने पर वह शिक्षिका को गंदी गंदी गालियां देने लगा।

 वीडियो कॉल पर न्यूड हो गया युवक 

 तहरीर में महिला ने बताया कि उसे नॉर्मल कॉल व्हाट्सएप कॉल आने बंद नहीं हुए। 14 अक्टूबर की रात को एक व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई, वीडियो कॉल करने वाला उससे अश्लील बातें करने लगा इतना ही नहीं वह युवक पूरी तरीके से न्यूड होकर अपनी बॉडी दिखने लगा। अपनी नंगी बॉडी दिखाते हुए युवक शिक्षिका से भी कपड़े उतारने की मांग करने लगा। यह सारी बात शिक्षिका ने अपने पति को बताई  और 16 अक्टूबर को अपने पति के साथ थाने पर पहुंच गई। अपनी पूरी समस्या से पुलिस को अवगत कराते हुए महिला शिक्षक ने विनोद उर्फ प्रदीप यादव सूर्य नाम के युवक के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है।

       महिला द्वारा तहरीर में बताई गई घटना से यह स्पष्ट होता है कि एक युवक के द्वारा उसकी विकृत मानसिकता के चलते महिला शिक्षिका को परेशान किया गया, लेकिन पूरा मामला क्या है बात कहां से शुरू हुई और क्यों इस स्थिति पर पहुंची वह जांच का विषय है। पुलिस मामले को लेकर सभी पहलुओं पर  जांच कर रही है। इस तरीके का मामला इकलौता गाजीपुर जिले का मामला नहीं है ऐसी घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। दूरसंचार के माध्यम में  एक तरफ जहां लोगों का जीवन आसान किया है वहीं कई तरीके की चुनौतियां भी पेश की हैं।

      

Post a Comment

Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now