सत्संग भवन का सेवादार करता रहा दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म

 


सार

सत्संग भवन में तैनात 65 वर्षीय सेवादार ने दो छात्रों को नशीला प्रसाद खिलाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया, दुष्कर्म का सिलसिला लगातार चलता रहा। जब छात्रा के पेट में दर्द शुरू हुआ तो परिजनों ने अल्ट्रासाउंड कराया, रिपोर्ट आई तो परिजनों के होश उड़ गए, जब डॉक्टर ने बताया कि छात्र चार महीने के गर्भ से है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो छात्राओं के साथ सत्संग भवन का 65 वर्षीय सेवादार दुष्कर्म करता रहा। किशोरी ने जब परिजनों से पेट दर्द की शिकायत की तो परिजनों ने उसका अल्ट्रासाउंड कराया, जिसमें लड़की चार माह की गर्भवती निकली। जब परिजनों ने किशोरी से पूछताछ की तो उसने सत्संग भवन के सेवादार की कुकर्म के बारे में बताया। परिजनों ने इस मामले की तहरीर कोतवाली में दी, कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर छान बी शुरू कर दी है।
       कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 6 और कक्षा 7 की यह दोनों छात्राएं प्रतिदिन शाम को खेलने के लिए सत्संग भवन में जाया करती थी। सत्संग भवन का 65 वर्षीय सेवादार इन दोनों छात्रों को प्रसाद में नशीली दवा मिलाकर देता था। नशे की वजह से जब लड़कियां बेहोश हो जाती थी तो सेवादार उनसे दुष्कर्म करता था।
      कक्षा सातवीं पढ़ने वाली छात्रा चार दिन पहले अपनी परिजनों से पेट दर्द की शिकायत की, परिजनों ने पेट दर्द की दवा लाकर किशोरी को दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जब चार दिन तक पेट दर्द नहीं ठीक हुआ तो परिजनों ने लड़की का अल्ट्रासाउंड कराया, जिसमें वह चार माह की गर्भवती निकली। लड़की ने जब इस करतूत के पीछे बुजुर्ग सेवादार का हाथ बताया, तब इस लड़की के परिजनों ने कक्षा 6 की लड़की के परिजनों को सारी बात बताई। दोनों लड़कियों ने अपने परिजनों को बताया कि जब वह शाम को सत्संग भवन में खेलने जाती थी तो सेवादार उनको प्रसाद देता था जिसको खाने के बाद वह बेहोश हो जाया करती थी। बुजुर्ग सेवादार लड़कियों का बेहोशी की हालत में देह शोषण किया करता था।
खुलासा होते ही फरार हो गया आरोपी
प्रसाद में नशीली गोली खिलाकर दुष्कर्म करने की बात पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई, जैसे ही इस बात की जानकारी आरोपी को हुई वह फरार हो गया। गुसाईं परिजनों ने बुजुर्ग सेवादार की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।
बुजुर्ग होने के नाते कोई नहीं करता था शक
परिजनों ने बताया कि आरोपी बुजुर्ग है जिसके चलते उसे पर कोई भी शक नहीं करता था और कई परिवारों के बच्चे सत्संग भवन में खेलने जाया करते थे। सत्संग के दौरान महिलाएं विवाह जाती थी लेकिन किसी को उसे बुजुर्ग आरोपी पर  शक नहीं हुआ।
क्या बोले क्षेत्राधिकारी
क्षेत्राधिकार दिलीप कुमार ने बताया की परिजनों की ओर से सत्संग भवन के सेवादार के ऊपर दुष्कर्म का आरोप है, तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now