Dwaba Samaachar <

जल्दी जायजाद पानें की लालच में नाती में पत्नी और पिता के साथ मिलकर की नानी की हत्या

 


सार 

 उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नानी की जय जाट को जल्दी पानें की लालच में पिता और पत्नी के सहयोग से नानी की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या करने के बाद अभियुक्त उसे दुर्घटना बात कर दाह संस्कार की तैयारी में जुटे थे लेकिन तभी मामले का भंडाफोड़ हो गया। मामला दर्ज होने पर हरकत में आई पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, तीसरी की तलाश जारी है।

विस्तार 

 सिद्धार्थनगर जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पडिया की निवासी 65 वर्षीय राधिका देवी पत्नी स्वर्गीय रमाकांत पांडे ने अपनी सभी चल अचल संपत्ति पुत्री के पुत्र(नाती ) माता प्रसाद पाठक पुत्र अष्टभुजा निवासी रौता चौराहा(अमरुतहिया ) की नाम रजिस्टर्ड वसीयत कर दी थी। राधिका देवी ने वसीयत भली कर दी थी लेकिन वह अपने पति  भाइयों के पास ही रहती थी। 16 अक्टूबर को नाती माता प्रसाद अपनी नानी को अच्छी सेवा करने के बहाने पडिया गांव से बस्ती अपने घर ले आया, 18 अक्टूबर को माता प्रसाद ने अपनी ननिहाल फोन करके बताया कि नानी की फिसल कर गिर जाने की वजह से मौत हो गई है हम उनका अंतिम संस्कार करने के लिए उन्हें अयोध्या ले जा रहे। जानकारी मिलते ही, राधिका देवी के देवरा पराग दत्त पांडे परिवार सहित बस्ती पहुंचे। परिजनों ने जब राधिका देवी की लाश को देखा तो उनके सिर पर गहरे चोट के निशान दिखाई दिए, लोगों को शक हुआ कि जैसी चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं वैसे गिरने पर नहीं लगते हैं। वापस घर पहुंच कर पराग दत्त पांडे ने  जनपद सिद्धार्थ नगर के थाना त्रिलोकपुर में राधिका देवी की हत्या का मामला दर्ज करवाया। घटनास्थल बस्ती होने के कारण मामला बस्ती में हस्तांतरित कर दिया गया, और मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने शुरू की। दो टीमों का गठन किया गया और शक के आधार पर माता प्रसाद पाठक पुत्र अष्टभुजा पाठक तथा संध्या पाठक पत्नी माता प्रसाद पाठक निवासी रौता चौराहा थाना कोतवाली जनपद बस्ती को थाने पर लाया गया। विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और फोरेंसिक जांच से साक्षी जुटाए गए। जांच में मामले में तीन अभियुक्तों का होना पाया गया। तफसीर में हत्या की पुष्टि होने के बाद सुन लिफ्ट अभियुक्त माता प्रसाद पाठक, संध्या पाठक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में रिमांड हेतु भेज दिया गया। तीसरे अभियुक्त  अष्टभुजा पाठक पुत्र श्रीकांत पाठक की तलाश पुलिस कर रही है।

 क्या बोले अभियुक्त

 अभियुक्त माता प्रसाद पाठक ने बताया कि हम नानी की जमीन को बेचना चाहते थे लेकिन वह मना करती थी। वह कहती थी कि अगर तुम ज्यादा जबरदस्ती करोगे तो मैं अपनी जमीन अपने पति के भाइयों के नाम कर दूंगी क्योंकि मैं उन्हीं लोगों के साथ रहती हूं। कहीं जाए जाट हाथ से न निकल जाए इस लालच में हमने नानी को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। नानी की हत्या करने के बाद हम उसका दाह संस्कार जल्द कर देना चाह रहे थे। लेकिन तभी पड़िया गांव से नानी के घर वाले आ गए और लाश को लेकर चले गए।

      पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार एक आदत इंटरलॉकिंग ईंट और चादर बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह, मड़वा नगर चौकी प्रभारी अतुल कुमार अंजान, सदर अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व मोहन राय, हेड कांस्टेबल रामेश्वर प्रसाद गौड़, प्रदीप सिंह धनंजय यादव गुड़िया विश्वकर्मा आदि शामिल रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now