सार
चौथी मंजिल पर जाकर नजारा देखने की छात्रा नें चौकीदार सी की मांग, बोली मुझे चौथी मंजिल से कॉलोनी का नजारा देखना है। चौकीदार बच्ची की इच्छा पूरी करने के लिए उसे चौथी मंजिल पर लेकर गया। चौकीदार बच्ची को ऊपर पहुंचाने के बाद खुद गेट के पास खड़ा हो गया, तभी बच्ची चौथी मंजिल से अचानक कूद गई। बच्ची बिजली के केवल से टकरा सड़क पर गिरी और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना ग्वारसी क्षेत्र में 14 वर्षीय स्कूली छात्रा ने चार मंजिला फ्लैट की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी मिलने पर पहुंची क्वार्सी पुलिस ने छात्र की शव को कब्जे में लेकर इस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अलीगढ़ के सुरेंद्रनगर में स्थित माधव अपार्टमेंट में रहने वाले दीपक शर्मा की अनन्या शर्मा ने चौथी मंजिल से कूद कर जान दे दी। अनन्या अलीगढ़ शहर के प्रतिष्ठित स्कूल अवर लेडी फातिमा में कक्षा 9 की छात्रा थी।
डिप्रेशन में चल रही थी छात्रा
दीपक शर्मा शहर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सा के छोटे भाई हैं और मर्चेंट नेवी में कार्यरत है। दीपक शर्मा की पूर्व पत्नी की मौत हो चुकी है, पहली पत्नी से अनन्या शर्मा सहित दो बेटियां थी। पहली पत्नी की मौत के बाद दीपक शर्मा ने दूसरी शादी कर ली। पुलिस के अनुसार अनन्या शर्मा घरेलू कलर से परेशान थी और डिप्रेशन में चल रही थी। गुरुवार को छात्र विद्यालय से फ्लैट पर पहुंची, अपना बैग अपनी फ्लैट में रखा, और सीधी चौकीदार के पास जा पहुंची। अनन्या की चौकीदार से कहा अंकल मुझे चौथी मंजिल से नजर देखना है कि आखिर चौथी मंजिल से कॉलोनी कैसी दिखती है। चौकीदार को यह नहीं पता था कि आखिर इस समय अन्यया के दिमाग में क्या चल रहा है। बच्ची की इच्छा पूरी करने के उद्देश्य से मानवता बस चौकीदार अन्य को लेकर चौथी मंजिल पर पहुंचा और गेट की पास खड़ा होकर उसका इंतजार करने लगा। अन्यया धीमी धीमी कदमों से आगे बढ़ती गई और अचानक उसने चौथी मंजिल से सड़क की तरफ छलांग लगा दी।
बच्ची विद्युत के केवल से टकराती हुई नीचे सड़क पर गिर गई, चौकीदार भाग करके नीचे पहुंचा और हल्ला मचाया तभी अगल-बगल के लोग भी मौके पर आ गए। गंभीर स्थिति में बच्ची को उपचार के लिए उसके ताऊ के निजी नर्सिंग होम में लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शहर के पाश इलाके में हुआ यह हादसा जंगल की आग की तरफ फैल गया। जानकारी मिलती ही क्वार्सी पुलिस अस्पताल पर पहुंची औरतों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। अन्यया कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी, लेकिन डिप्रेशन इतना बढ़ जाएगा और वह ऐसा खतरनाक कदम उठा लेगी इसका किसी को अंदाजा नहीं था। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस बच्ची के मौत के कारण का पता लग रही है।