सार
उत्तर प्रदेश की हर विधानसभा के नागरिक अपनें विधानसभा में विधायक निधि से होने वाले विकास कार्य का पूरा डेटा ऑनलाइन देख सकेंगे। विधायक द्वारा विकास निधि की माध्यम से जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं उसकी जानकारी विकास निधि ऐप पर मिलेगी। आप जान सकेंगे कि आपके क्षेत्र के विधायक अपनी विकास निधि का पैसा कहां और कितना खर्च कर रहे हैं, कहां पंचायत फोन बनाया गया कहां नाली ठीक करवाई गई और कहां ओपन जिम लगवाया गया यह सब जानकारी आपको सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए शासन ने लोकल एरिया डेवलपमेंट अप तैयार किया है। यह अप 3 महीने से ट्रायल पर चल रहा है अब इसे अपग्रेड भी किया जा रहा है और इसमें कई नए फीचर भी जुड़े जा रहे हैं।
विधायक निधि से कराए जाने वाले कामों, उन पर खर्च होने वाली रकम को जान पाना आम जनता के लिए अब तक आसान नहीं था। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सीडीओ की निगरानी में एमपी एमएलए विकास निधि का संचालन करता है, ऐसी स्थिति में विधायक निधि की जानकारी या तो विधायक को होती है या सीडीओ कार्यालय को। अब इस जानकारी को शासन सामान्य लोगों के लिए भी सुलभ बनाने जा रहा है। लोकल एरिया डेवलपमेंट ऐप के माध्यम से विधायक निधि द्वारा कराए गए कार्यों कि पूरी जानकारी आधिकारिक तौर पर प्राप्त की जा सकेगी। अब बिना सीडीओ कार्यालय पर पूछे यह जाना जा सकेगा कि आपकी शिकायती पत्र पर सीडीओ कार्यालय द्वारा क्या कार्यवाही की गई है। विकास कार्यों के अलावा विधायक ने किसको इलाज के लिए आर्थिक मदद की है और किस इलाके व गांव को ज्यादा बजट दिया इस सभी के बारे में जनता पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेगी।
इस ऐप से सिर्फ जनता को ही फायदा नहीं होने वाला इससे विधायकों को भी काफी सहूलियत होगी, विधायक आसानी से देख सकेंगे कि उनके निधि का अभी कितना हिस्सा खर्च होना बाकी है, और किस इलाके में क्या और कितना काम किया गया है। यह भी जान सकेंगे की विकास कार्यों की संस्कृति पर दर्डा ने क्या कार्यवाही की है। इस ऐप की सहायता से विधायकों को विकास कार्यों में संतुलन बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी।
चल रहा है अपग्रेडेशन
वैसे तो यह ऐप पिछले 3 महीने से कम कर रहा है इसमें तमाम सुधार कराए जा रहे हैं। अभी विकास कार्य के लिए स्वीकृत धन, काम करने और धन आवंटन कर देने के बाद भी ऐप पर कम नहीं हो रहा है। जनता को इस ऐप पर असुविधा न हो इसके लिए इसमें सुधार किया जा रहा है।
जानिए विधायक निधि से होने वाले प्रमुख काम
- नाली नाला सड़क व अन्य प्रकार के निर्माण कार्य
- सरकारी विद्यालयों की मरम्मत स्मार्ट क्लास लाइब्रेरी आदि में खर्च
- गरीबों के इलाज में खर्च
- ऐतिहासिक महापुरुषों के नाम पर स्मृति द्वारका निर्माण
- सोलर स्ट्रीट लाइट
- ओपन जिम व्यायाम शाला योग केंद्र सत्संग भवन का निर्माण
- पेयजल के लिए हैंड पंप लगवाना
- कूड़ा धोने के वाहन खरीदना, वृक्षारोपण
- जल संरक्षण ट्रैक्टर वॉटर टैंकर जेसीबी खरीदना
- सोलर संयंत्र की स्थापना का काम
- तालाबों का जीर्णोद्धार
- ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार