Dwaba Samaachar <

पत्नी ने दिन भर रखा निर्जला व्रत और रात को पति को दे दिया जहर

 




सार
 

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक चौक आने वाला मामला सामने आया है जहां करवा चौथ के दिन दिन में पत्नी ने निर्जला व्रत रखा और रात में पति को जहर देकर उसे मार डाला। आप है की पत्नी ने माइक्रोनी में जहर मिलाकर पति को खिलाए जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, परिजन आनंद फलन में उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इधर लोग पति को लेकर अस्पताल पहुंचे उधर माइक्रोनी देने के बाद पत्नी फरार हो गई, पुलिस  कलयुगी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

विस्तार 

  घटना जिले के नगर पंचायत धार नगर कड़ा Park के लाल बहादुर शास्त्री नगर कि है। पेशे से राजगीर 32 वर्षीय युवक शैलेश सरोज और उसकी पत्नी में विवाद होता रहता था। पत्नी की  गलत हरकतों का विरोध शैलेश करता था जिससे दोनों में हमेशा तनातनी बनी रहती थी। करवा चौथ के दिन रविवार को भी पति-पत्नी में कुछ कहा सुनी हुई। आरोप है की पत्नी ने माईक्रोनी में जहर मिला दिया जहरीली माइक्रोनी खाने के बाद  शैलेश की हालत बिगड़ गई परिजन शैलेश को आनन फानन इस्माइलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां इलाज की थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

 जहर दे फरार हो गई पत्नी।

 मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। मृतक के छोटे भाई अखिलेश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । माइक्रोनी में जहर देने के बाद पत्नी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

क्या बोले सीओ 

 घटना के बारे में सीओ सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया की जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर गांव के रहने वाले शैलेश की रविवार की रात को खाना खाने के बाद तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइल को लाया गया और वहीं पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी सविता ने उसे खाने में जहर मिलाकर दिया, जहरीले खाने को खाने के बाद शैलेश की हालत बिगड़ने लगी  और उसकी मौत हो गई। मृतक की छोटे भाई के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पत्नी सविता के खिलाफ भारतीय न्याय संगीता की धारा 105( गैर इरादतन हत्या ) और धारा 123( जहर देना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी छानबीन की जा रही है।

    करवा चौथ की व्रत में जहां सुहागिन अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रहती है,उसी दिन एक पत्नी द्वारा अपने पति को जहर देकर जान से मार देने की घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है।जानकारी के अनुसार पत्नी सविता ने भी अपने पति की लंबी आयु के लिए दिन में निर्जला व्रत कर रखा था,लेकिन दिन में ही पति-पत्नी के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हो गया,और शाम को यह घटना घट गई।अब शैलेश की मौत पत्नी के दिए गए जहर से हुई है या इसका कोई और कारण है यह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही पता चल सकेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now