Dwaba Samaachar <

INDIA VS NEWZEALAND: 2ND TEST VENUE, PITCH REPORT, इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड, मौसम, पिच रिपोर्ट,

इंडिया  वर्सेज न्यूज़ीलैंड 2nd टेस्ट-
भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच 24 नवंबर से शुरु होगा पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया पुणे में वापसी करना चाहेगी।पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के सिलेक्शन पर सवाल उठने लगे हैं ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मैच में शुभमान गिल वापसी कर सकते हैं उन्हें बीसीसीआई के द्वारा दूसरी टेस्ट मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है शुभमन गिल वापसी करेंगे तो वह किसकी जगह पर खेलेंगे
Image source-bcci
राहुल या सरफ़राज़ में से कौन गावंएगा टीम से अपनी जगह-
 मुख्यतः शुभमन गिल नंबर 3 पर खेलते हैं पिछले टेस्ट मैच में सरफराज खान को नंबर 3 पर उतारा गया था और उनकी परफॉर्मेंस भी अच्छी रही थी पहली पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया पर जब दूसरी पारी में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का विकेट जल्दी गिर गया उसके बाद सरफराज खान ने आकर 150 रनो की एक शानदार पारी खेली थी और ऋषभ पंत के साथ 170 रन से ऊपर की साझेदारी भी की थी वही बात की जाए की के एल राहुल की तो उनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है पहली पारी में भी बस शून्य पर आउट हुए और दूसरी पारी में भी केवल 16 रन ही बना पाए, अगर शुभमन गिल वापसी करते हैं तो वह के एल राहुल की जगह पर ही खेलेंगे क्योंकि टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत के रूप में मुख्य विकेटकीपर मौजूद हैं चोट के बाद वापसी कर रहे पंत कीपिंग तो अच्छी कर ही रहे हैं साथ ही साथ टेस्ट मैचों में उन्होंने एक शतक और एक 99 रन की पारी खेलकर अपनी फॉर्म का प्रदर्शन भी किया है।

IMAGE SOURCE-BCCI

पुणे में अच्छा हैं विराट कोहली का रिकॉर्ड-
 इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का दूसरा टेस्ट मैच पुणे के स्टेडियम में खेला जाना है वही विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर पुणे में ही दर्ज किया है। इन्होंने पुणे में 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 765 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक भी शामिल है और उनकी औसत 78.94 की रहती है। इन्होंने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर 254 रन भी पुणे के मैदान में ही बनाए हैं।
Image source-bcci

36 साल बाद हुई न्यूज़ीलैंड की भारत के घर पर जीत-
 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत की सरजमीं पर टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है इससे पहले न्यूजीलैंड की जीत 1988 में हुई थी जब सचिन तेंदुलकर ने अपना डेब्यू भी नहीं किया था इस जीत में मुख्य योगदान कीवी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र कथा जिन्होंने पहली पारी में 134 रन तथा दूसरी पारी में 39 रनों की पारी खेलकर न्यूज़ीलैंड को जीत दिलाई।

पुणे का मौसम -
 पुणे के मैदान में फिलहाल धूप खिली हुई है और ऐसा माना जा रहा है कि मैच के दिन भी बारिश की संभावना नहीं है।
पिच रिपोर्ट-
 इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच में काली मिट्टी के पिच का प्रयोग किया जाने वाला है ऐसा माना जा रहा है कि इस पिच पर स्पिनरों को बहुत ज्यादा मदद मिलेगी इस पिच पर आर अश्विन और कुलदीप यादव बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते हैं रविंद्र जडेजा इस मैच में तुरप का इक्का का साबित हो सकते हैं।
Image source-bcci

आकाश दीप या सिराज किसे मिलनी चाहिए जगह-
 मोहम्मद सिराज और आकाशदीप दोनों ही बहुत ही प्रतिभाशाली गेंदबाज है पर सवाल यह खड़ा होता है कि दूसरे टेस्ट मैच में जगह किस दी जाए बात करें आकाशदीप के आंकड़ों की तो आकाशदीप ने अभी तक तीन मैचों में जिसमें उनकी इकोनामी 3.49 की रही है फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए करियर में भी इन्होंने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था वही मोहम्मद सिराज ने 28 मैचों में 76 विकेट लिए हैं और उनकी इकोनामी भी 3.32 की है पर फिलहाल मोहम्मद सिराज उसे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं जिसके लिए वह जाने जाते थे इसलिए इस मैच में आकाशदीप को जगह मिलनी चाहिए क्योंकि आकाशदीप ने अभी तक तीन मैचों में बहुत ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now