Dwaba Samaachar <

JIO BHARAT V3:JIO नें लॉन्च किया ₹699 में 4G फ़ोन, आजतक का सबसे सस्ता 4G रिचार्ज


 JIO BHARAT:
मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ ने एक फोन लॉन्च किया था जिसकी कीमत₹ 999 थी पर अब दिवाली के ऑफर के दौरान उसकी कीमत ₹999 रुपए से घटकर ₹699 कर दी गई है यह ऑफर केवल सीमित समय के लिए है और आप इसका लाभ उठा सकते हैं, इस फोन का रिचार्ज केवल ₹123 रुपए का ही है।


 JIO BHARAT V3

जिओ ने सभी मोबाइल यूजर्स को दिवाली का एक बहुत ही अच्छा तोहफा दिया है इस ऑफर के दौरान उन्होंने 4G फोन की कीमत घटाकर ₹699 कर दी है। इस फोन के दाम में 30% तक की कटौती की गई है जिससे इस पर ₹300 तक की बचत हो सकती है।

सिर्फ ₹123 में होगा रिचार्ज 

 सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस फोन में केवल 123 रुपए का रिचार्ज होगा इस रिचार्ज प्लांट से 4G यूजेस को एक बहुत ही बड़ा तोहफा मिला है आप सभी लोगों की 40% तक की बचत रिचार्ज पर होगी इस रिचार्ज प्लान के अंतर्गत 14gb डाटा अनलिमिटेड कॉल मिलेगा। अन्य मोबाइल इस ऐसे फीचर्स फोन के रिचार्ज का का ₹199 तक वसूलते हैं।

इस फोन से 2GB उसे करने वाले यूजर्स भी 4G पर शिफ्ट हो सकते हैं इस फोन में सभी वह फीचर्स मौजूद है जो एक 4G स्मार्टफोन में होते हैं जैसे जिओ टीवी,जिओ सिनेमा जिओ पे, और इस फोन में कैमरा भी मौजूद है

मिलेंगे सभी APPS 

इस फ़ोन में जिओ पे और जिओ चैट जैसे अप्प्स भी सपोर्ट करते हैं और ये प्रीलोडेड लोंगे, एस फ़ोन में जिओ मार्ट और अमेज़ॉन जैसे शॉपिंग ऐपस भी मौजूद हैं 


कुछ दिन पहले IMC (इंडियन मोबाइल कांग्रेस) के ऑफिस में दो सस्ते और अच्छे फीचर्स वाले दो फ़ोन लॉन्च किए थे 

Jio V3 और V4 दोनों ही फ़ोन JIO Bharat के अंतर्गत लॉन्च किए गए थे, एन फ़ोन्स कि कीमत ₹10,49 रुपये थी और ये फ़ोन AMAZON और FLIPKART से आर्डर किए जा सकते हैं।

 फ़ोन में यूज़र्स का ध्यान रल्हते हुए 2G से 4G में शिफ्ट होने का मौका दिया हैं इसमें आपको प्रिलोडेड ऐपस भी मिलते हैं जैसे JIO CINEMA, JIO PAY, JIO TV,, इसमें आपको 455 से भी ज्यादा टीवी shows देखने को मिलेंगे। ये सभी फीचर्स यूज़र्स को 1 क्लिक में देखने को मिल जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now