![]() |
Motorola edge 50 Fusion:Motorola ने मार्केट में अपना एक नया फोन लॉन्च किया हैं जिसका। इस फोन में आपको बहुत सारी खासियत देखने को मिल जाएगी साथ ही साथ फोन बहुत सारे रंगों में भी उपलब्ध है। आज के इस आर्टिकल में हम इस फोन के बहुत सारे फीचर्स के बारे में जानेंगे।
- Display
- Battery
- Ram and rom
- Camera
- Price
Display
इस मोबाइल के अंदर 6.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है, और इस फोन के अंदर 2400×1080 का FHD RESOLUTION देखने को मिलता है। और इस मोबाइल के अंदर 144hz का रिफ्रेश रेट देखने को भी मिलता है। इस मोबाइल के अंदर Snapdragon 7s Gen2 प्रोफ़ेसर देखने को मिलता है।
BATTERY
इस मोबाइल के अंदर आपको एक बहुत ही अच्छी बैठे देखने को मिल जाती है, यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन आराम से चल सकती है। इस मोबाइल के अंदर 5000 Amh किए बैटरी देखने को मिलती है। इस फोन के साथ आपको 68 W का TURBO चार्जर देखने को मिलता है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद दिया मोबाइल 30 घंटे से भी ज्यादा चलता है।
RAM and ROM
यह मोबाइल दो अलग-अलग Varient में भी मौजूद है, 12 Gb Ram और 256 GB ROM, 12 GB Ram और 512 GB ROM, इस मोबाइल के अंदर आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस सेंसर देखने को मिलता। यह मोबाइल वाटरप्रूफ भी देखने को मिलता है, साथ ही साथ यह मोबाइल वजन में भी बहुत हल्का है इसका भार केवल 174 ग्राम भी है।
कैमरा
इतने अच्छे फीचर्स होने के साथ ही इसका कैमरा भी बहुत ही अच्छा है, इस मोबाइल के कमरे में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इस मोबाइल का कैमरा बैक 50 MP का है और फ्रंट कैमरा 32 MP का है साथ ही साथ यह मोबाइल 120° अल्ट्रा वाइड पर भी कैप्चर कर सकता है, इस मोबाइल के कैमरे के अंदर और भी बहुत सारे फीचर्स हैं,Dual capture, Slow motion,Time lapse, Macro,Spot colour,Video stablisation, Horizon lock,Audio Zoom, Video Snapshot,Selifie Stick Support के साथ-साथ और भी बहुत सारे फीचर्स है।
Price
इस मोबाइल का प्राइस ₹21999 है, पर दिवाली के सेल के समय इस पर डिस्काउंट है तो आप इस फोन को 10 से 20% डिस्काउंट में भी खरीद सकते हैं।