सार
मां बाप ने मोबाइल का लॉक नहीं खोला तो 7 वर्षीय बच्चे ने बुला दी पुलिस। मौके पर पहुंची पुलिस हैरान रह गई जब उसको पता चला की मां बाप ने मोबाइल का लॉक नहीं खोला तो बच्चे ने पुलिस को कॉल मिला दी और अपने मां-बाप के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
विस्तार
मामला आगरा जिले के दयालबाग स्थित राम मोहन विहार कॉलोनी का है। बच्ची की मोबाइल पर रियल देखने की लत से परेशान मां-बाप ने मोबाइल में लॉक लगा दिया। बच्चा मां-बाप से लॉक खुलवाने के लिए प्रयास करता रहा लेकिन परेशान मां-बाप ने मोबाइल का लॉक नहीं खोला तब बच्चे नहीं मोबाइल से इमरजेंसी कॉल लगा दी और पुलिस बुला ली। कॉल पर बच्चों ने पुलिस को बताया कि उसके मां-बाप ने उसे मारा है, कॉल प्राप्त करने के बाद पुलिस आनन फानन में दौड़ती हुई राम मोहन विहार कॉलोनी पहुंची तो मामला झूठा निकला। बच्चों ने भी सच्चाई बताई कि उसे मारा पीटा नहीं गया है लेकिन उसे मोबाइल नहीं दिया जा रहा है। पुलिस बच्चों को मोबाइल ना देखने की हिदायत देकर चली गई और पूरे कॉलोनी के लोग हैरान हो गए कि बच्चे ने मोबाइल न मिलने की वजह से पुलिस बुला ली।
पुलिस देख रोने लगा बच्चा
इलाके का लोकेशन लेकर जैसे ही पुलिस राममोहन विहार कॉलोनी पहुंची, बच्चा पुलिस को देखकर रोने लगा।पुलिस बच्चों को अलग ले गई और उससे पूछता शुरू की तब जाकर हकीकत सामने आई कि मामला सिर्फ मोबाइल न देने की वजह से हुआ है। बच्ची को समझाते हुए माता-पिता को भी हिदायत दी कि मोबाइल को बच्चों से दूर रखें।
मोबाइल की गिरफ्त में है बच्चे
मोबाइल की लत अफीम की लत से कहीं भी कम नहीं है बल्कि कहें तो बढ़कर है। 7 वर्षीय बच्चे के द्वारा मोबाइल न मिलने पर पुलिस को बुलाया जाना यह बताने के लिए काफी है कि मोबाइल का नशा किस कदर बच्चों पर हावी है कि अगर मोबाइल नहीं मिली तो इस नशे में फंसे बच्चे ने मोबाइल पानें के लिए पुलिस बुला दी। बच्चों को लग रही मोबाइल की लत आने वाले समय में एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आने वाली है। अगर अभिभावकों और जिम्मेदारों ने इस समस्या पर गौर नहीं फरमाया तो आने वाले समय में इसका निदान पाना बहुत कठिन होगा।