बस्ती।बहादुरपुर विकासखंड के भेड़वा स्थित यशोदा एजुकेशनल एकेडमी में चल रहे खेल महोत्सव के दूसरे दिन उमरिया ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि करुणेश मिश्रा और सोनहा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि राजदेव ने ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता बालक सीनियर्स में फाइनल खेलने के लिए टीम चंद्रशेखर आजाद और टीम लक्ष्मीबाई ने स्थान बनाया। वहीं खो-खो प्रतियोगिता में टीम चंद्रशेखर आजाद और टीम एपीजे अब्दुल कलाम फाइनल में पहुंचे। 1000 मी सीनियर्स बालक दौड़ प्रतियोगिता में विशेष शर्मा प्रथम और इरशाद अहमद द्वितीय स्थान पर आए। इस मौके पर आनंद दुबे राज किशोर दुबे अनुज शुक्ला माता प्रसाद ओझा दीपक दुबे मधु वर्मा वंदना मिश्रा रिया वर्मा महिमा वर्मा शिवानी पासवान काजल वर्मा महिमा ओझा करमराज सहित अनेकों अभिभावक और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Tags
लोकल खबरें