बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में मामूली कहासुनी से नाराज चाचा ने अपनी बेटों और दामाद के साथ मिलकर भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया जिसे इलाज के दौरान भतीजे की मौत हो गई। जानकारी मिलती ही कलवारी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार मृतक की पत्नी के तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के लिए रवाना कर दिया।
शनिवार की रात को खाना खाने के बाद सुभाष पुत्र परशुराम अपने घर के सामने अलाव ताप रहा था उसी समय सुभाष का चाचा घनश्याम भी अपने दरवाजे पर आग सेक रहा था। किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी शुरू हो गई। नाराज चाचा घनश्याम ने अपने बेटों रविंद्र और मंगल तथा दामाद रवि के साथ मिलकर सुभाष पर हमला कर दिया। मारपीट का हल्ला सुनकर सुभाष की मां पार्वती अपनी बेटी को बचाने के लिए पहुंची, मारपीट में उसे भी गंभीर चोटे आ गई। घायल मां बेटे को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया, और गंभीर रूप से घायल माता का इलाज करने में जुट गए। जिला अस्पताल में पार्वती का इलाज चल रहा है।
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। और गांव में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया।शनिवार की रात को ही पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। रविवार की सुबह क्षेत्राधिकारी प्रदीप त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
थाना प्रभारी कलवारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में रविवार को 11:20 पर आरोपी घनश्याम पुत्र स्वर्गीय राम हरक उम्र 50 वर्ष, रविंद्र पुत्र घनश्याम उम्र 20 वर्ष, मंगल पुत्र घनश्याम उम्र करीब 15 वर्ष निवासी सिंगही रवि कुमार पुत्र चंद्रिका उम्र करीब 19 वर्ष निवासी मालपुर थाना कलवारी को धनौवा चौराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के लिए रवाना कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह उपनिरीक्षक गोपाल यादव हेड कांस्टेबल विकास सिंह हेड कांस्टेबल राजेश सिंह राजन कुमार विनीत यादव शामिल रहे।