Dwaba Samaachar <

एनडीआरएफ के सर्च अभियान के दौरान 3 दिन बाद मिली हवलदार की लाश


बस्ती। होली के दिन साथियों के साथ सरयू नदी में स्नान करने गए जवान की तीसरे दिन एनडीआरएफ के सर्च अभियान के दौरान लाश बरामद हुई।

      दुबौलिया थाना क्षेत्र के कस्बे से सटे खुशहाल गंज निवासी दिनेश सिंह के बेटे अनूप सिंह 22 बटालियन उत्तराखंड में बतौर हवलदार तैनात थे जो छुट्टी पर घर आये थे । होली के दिन अपने कुछ साथियों के साथ निकट सरयू नदी में नहाने गये और नहाते समय नदी में लापता हो गये ।घटना की सूचना पर मुकामी पुलिस पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से तलाश कराना शुरू किया शाम तक एस डी आर एफ की पहुंची टीम भी सर्च अभियान शुरू किया लेकिन दूसरे दिन भी लापता की खोज नही कर पाई फिर प्रशासन और विधायक अजय सिंह की पहल पर तीसरे दिन आयी एन डी आर एफ टीम ने नदी में पानी को ब्राइवेट कर तलाशी अभियान जारी रखा ।जिसके परिणामस्वरूप घटना स्थल से चार सौ मीटर की दूरी पर बाढ़ चौकी के पास अनूप सिंह की लाश खोज निकाली ।लाश देख हजारों की संख्या में लगी भीड़ की आंखों में आंसू आ गये और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । पुलिस शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now