Dwaba Samaachar <

होली के दिन ही गांव में छा गया मातम, चीखों से थर्रा उठा इलाका

 


बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के सिल्लो गांव में होली की शाम को एक किशोर फंदे के सहारे पेड़ से लटकती लाश मिलने से गांव में कोहराम मच गया। जानकारी मिलती ही लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतरवाया, पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    शुक्रवार को स्थानीय गांव निवासी श्रीनाथ उम्र 16 वर्ष नहीं सुबह बच्चों के साथ मिलकर होली खेली फिर अपने घर चला गया। घर से दोबारा निकालने के बाद श्रीनाथ घर नहीं लौटा, शाम को गांव से बाहर तालाब के किनारे बकरी चराने गए बच्चों ने पेड़ से लटकते हुए श्रीनाथ की लाश देखी तो हल्ला मचाना शुरू कर दिया। बच्चों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी श्रीनाथ के परिवार वालों को और लालगंज पुलिस को दी। थाना प्रभारी लालगंज सुनील गौड़ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. और बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now