बस्ती।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा महादेवा विधानसभा के कुदरहा में शोषित वंचित और पिछड़ों के हक अधिकार महारैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और विशिष्ट अतिथि महादेवा विधायक दूधराम रहे। मंत्री ने राजभर समाज के साथ-साथ समाज के अन्य शोषितो, वंचित व पिछड़ों के हक अधिकार दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं को पहुचाने का आवाहन किया। कई जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा के गांव गांव में सर्वे कराकर हर गांव से 25 गरीब परिवार को जीरो पॉवर्टी योजना अंतर्गत पूरे प्रदेश से 15 लाख परिवार को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास फ्री शिक्षा छतपर सोलर पैनल के साथ-साथ अन्य लाभ दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि दिसंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर जिन गरीबों ने मेहनत मजदूरी कर कर अपने घर की पक्की दीवार खड़ी कर ली है उनको भी आवास के पात्रता सूची में नाम डलाने का काम किया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं से पिछड़ों और वंचितों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आवाहन किया। विशिष्ट अतिथि महादेव विधायक दूध राम ने सरकार द्वारा महादेवा विधानसभा में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि माझा क्षेत्र में गर्मी के दिनों में आग जनी से होने वाले जनहानि को बचाने के लिए ब्लॉक स्तर पर फायर ब्रिगेड रखने का मांग किया है जल्द ही हर ब्लॉक पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात रहेगी जिससे आगजनी से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। पूर्व विधायक राम ललित प्रदेश अध्यक्ष बृजभूषण मिश्रा ने मंच से संबोधित किया फूलचंद श्रीवास्तव ने मंच का संचालन किया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष तुलसीराम जिला अध्यक्ष मनोज राजभर संगठन मंत्री डॉ श्रीराम युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार राजभर कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि अमन राजभर जिला अध्यक्ष संत कबीर नगर उमेश राजभर महिला प्रकोष्ठ मंडल कोषाध्यक्ष लालमति राजभर ब्लॉक अध्यक्ष धांजू राजभर पाना देवी सुनीता शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।