बस्ती।लालगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में सोमवार की शाम को शार्ट सर्किट से रिहायशी झोपड़ी में आग लग गयी। जिसमे देखते ही देखते दो घर जल कर राख हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
इस्माइलपुर गांव के रहने वाले कर्म दास पुत्र जुगनू के झोपड़ी में अचानक आग लग गई। जब तक परिजन व ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग नें विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोसी अजीत पुत्र धर्मदास का भी घर जलने लगा। ग्रामीण आग बुझाने में जुटे तो कर्मदास के झोपड़ी मे रखा गैस सिलेंडर फट गया। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंची और ग्रामीण के साथ मिल कर आग पर काबू पाया। लगी भीषण आग में दो घरों की गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी मिलते ही मौके पर चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव भी पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय पर अग्निशमन की गाड़ी न पहुंची होती तो गांव के साथ-साथ संत कबीर नगर जनपद के पड़ोसी गांव भी आग के चपेट में आ जाता। यह बस्ती और संत कबीर नगर जनपद की सीमा का गांव है। फायर की गाड़ी घंटो बाद पहुंचती थी। लेकिन आज समय पर पहुंचकर गांव को बचा लिया और टीम को धन्यवाद दिया।
Tags
दुर्घटना