बस्ती ,लालगंज थानाक्षेत्र के पिपरपाती मुस्तहकम गांव की बाग़ में आधा दर्जन लोगों ने एक नीलगाय को जाल में फसा लिया और उसे धारदार हथियार कटाने लाग,मामलेकि जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो हंगामा मच गया आक्रोशित भीड़ बाग़ में पंहुची और नीलगाय काट रहे लोगो को दौड़ा कर तीन लोगों को पकड़ लिया ।ग्रामीणो ने मामले की सूचना लालगंज पुलिस को दी , मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी लालगंज सुनील गौड़ ने पकड़े गए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया । ग्रामीणो के मुताबिक तीन अभियुक्त भागने में सफल रहे । जानकारी मिलते ही पशुचित्साधिकारी डॉ फ़ाजिल खान मौके पर पहुचे मृत नीलगाय का पोस्टमार्टम करा कर उसे गड़वा दिया । सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला है की है की अभियुक्तो ने पहले नीलगाय को जाल में फंसाया फिर उसे पीट पीट कर मार डाला ,ज़ी बिच कुछ ग्रामीणों ने इस घटना को देख लिया और गांव में इसकी जानकारी पंहुचा दी । इस जघन्य घटना से क्षेत्र के लोगो में आक्रोश व्याप्त है । क्षेत्राधिकारी स्वर्णीमा सिंह ने बताया कि तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायलय के लिए रवाना कर दिया गया है ।
Tags
क्राइम