बस्ती।कलवारी थाना क्षेत्र के महुआपार माझा में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश की पहचान अंबेडकर नगर के एक व्यक्ति के रूप में हुई है।
रविवार की शाम 6:00 बजे माझा क्षेत्र में भैंस चराने गए कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की लाश देखी तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी, ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी कलवारी जनार्दन प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सब को अपने कब्जे में लेकर पहचान शुरू कर दिए। व्यक्ति की पहचान मनीष पुत्र शिवपूजन उम्र 55 वर्ष निवासी फूलपुर कोतवाली टांडा अंबेडकर नगर के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि कल इस व्यक्ति को दिन में नदी के तरफ बैठे हुए देखा गया था शाम को इस व्यक्ति की लाश मिली। थाना प्रभारी कलवारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मनीष मानसिक रूप से अस्वस्थ था इसकी बीवी बच्चों के साथ मायके में रहती है।
Tags
क्राइम