Dwaba Samaachar <

बस्ती के युवक की विंध्याचल में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, होली के दिन पसरा मातम


बस्ती ।विंध्याचल मंदिर के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से दुबौलिया के युवक की दर्दनाक मौत हो गई।वह मंदिर के निकट एक होटल पर कार्य करते थे मृतक की पहचान दुबौलिया थाना क्षेत्र के खलवा गांव निवासी अशोक कुमार द्विवेदी के रुप में हुई। 

   दुबौलिया थाना क्षेत्र के खलवा गांव निवासी अशोक कुमार द्विवेदी विंध्याचल मंदिर के पास एक होटल पर पर कार्य करते थे।शुक्रवार को वह होटल से निकलकर किसी काम के लिए बाहर निकले थे तभी पीछे से आ रही बाइक ने चपेट में ले लिया और गम्भीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोग जिला अस्पताल मिर्जापुर ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषितकर दिया। इसकी सूचना होटल व्यवसायी ने उनके स्वजन व संबंधित पुलिस थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और बाइक को थाने ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन विंध्याचल पहुंच गये ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Join us

WhatsApp channel Join Now
Telegram channel Join Now