द्वाबा समाचार
बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले घोड़ा रेहार वाल्टरगंज हरदिया मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होने से दो बाइक सवार पेड़ से टकरा गए, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना की जानकारी लोगों को सुबह हो पाई, पूरी रात मृतक का शव सड़क के किनारे पड़ा रहा।
रिश्तेदारी में जा रहे थे युवक
अंबेडकर नगर जिले के सिझांली गांव निवासी विजय यादव और अंगद बस्ती में किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे, अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई इस दुर्घटना में विजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंगद गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क के किनारे हुई दुर्घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं हो पाई, सुबह जब राहगीरो मामला देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
Tags
दुर्घटना